bootकोंच-उरई । आसन्न विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की तैयारियों में जुटे प्रशासन की नजरें अराजक तत्वों में खौफ पैदा करने पर जमी हैं। प्रशासन का मानना है कि लोग निर्भय और बेखौफ होकर बूथों तक जाकर अपना वोट अपनी मर्जी से डाल सकें और कोई गुंडा मवाली किसी वोटर को दबाव में न लेने पाये, इसके लिये रविवार को प्रशासन ने अपने बलाबल का अनुमान अराजक तत्वों को करा दिया है। न केवल कस्बे में बल्कि पूरे तहसील इलाके में भारी बूटों की थाप से इलाका थर्रा उठा, छत्तीसगढ आम्र्ड फोर्स के जवानों ने स्थानीय अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च किया।
एसडीएम मोईन उल इस्लाम, सीओ नवीन कुमार नायक, एसएसआई अजयकुमार सिंह की अगुवाई में छत्तीसगढ आम्र्ड फोर्स के कंपनी कमांडर सीएस रावत, सागर चौकी इंचार्ज रवीन्द्रकुमार त्रिपाठी, सुरही चौकी इंचार्ज संजीव यादव, खेड़ा चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह, कोतवाली के दरोगा विनोदकुमार त्रिपाठी ने फोर्स के साथ रविवार को तहसील क्षेत्र के तमाम ऐसे गांवों जो अति संवेदनशील, संवेदनशील, क्रिटिकल और वल्नरेबुल बूथों बाले हैं, में फ्लैग मार्च किया। जहां भी फोर्स निकलती लोग उत्सुकतावश घरों से बाहर निकल कर देखने लगते। एसडीएम मोईन उल इस्लाम ने बताया है कि अंडा, दिरावटी, ताहरपुरा, पनयारा, भेंड़, चांदनी, बसोव सहित तमाम गांवों में फ्लैग मार्च किया गया है। इसका उद्देश्य क्षेत्र के मतदाताओं को आश्वस्त करना है कि वे बिना किसी डर भय के अपने घरों से निकल कर बूथों तक जायें और अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट डाल सकें।

Leave a comment