कोंच-उरई। बुंदेली संस्कृति एवं लोक कला संवद्र्घन संस्थान ने तय किया है कि संस्था अन्य सामाजिक सांस्कृतिक क्रियाकलापों के अलावा गोसेवा के भी कार्य करेगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुये संस्था के मीडिया प्रभारी राहुल राठौर ने बताया है कि संस्था का उद्देश्य बुंदेलखंड की लोक परंपराओं और लोक रीतियों का संरक्षण और संवर्द्धन करना है। संस्था होली के अवसर पर रंगारंग महामूर्ख सम्मेलन का भी आयोजन करेगी।
संस्था की महत्वपूर्ण बैठक बीती देर शाम संस्था कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें संस्था के क्रियाकलापों पर चर्चा हुई, साथ ही कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। अध्यक्ष रमेश तिवारी, उपाध्यक्ष/प्रबंधक पुरुषोत्तमदास रिछारिया, मंत्री नरोत्तमदास स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष अतुल शर्मा, अंकेक्षक सूर्यदीप सोनी तथा कार्यकारिणी सदस्य कृष्णकांत वाजपेयी, गौरीशंकर झा, आनंद पांडे, संजय अग्रवाल दतियावाले, वीरेन्द्र त्रिपाठी, राहुल राठौर, करुणानिधि शुक्ला, अभिषेक रिछारिया पुन्नी सर्व सम्मति से चुने गये। बैठक में सर्व सम्मति से तय किया गया कि आगामी 13 मार्च को होली के अवसर पर संस्था परंपरागत रूप से आयोजित होने बाले रंगारंग महामूर्ख सम्मेलन का भी आयोजन करेगी।






Leave a comment