उरई। सपा से गठबंधन के बाद यूपी में कांग्रेस पूरी गंभीरता से विधानसभा चुनाव लड़ने के मूड़ में है तांकि साझेदारी में अपने हिस्से में आई सीटों में ज्यादा से ज्यादा पर कामयाबी हासिल कर सके। इसी सोच के तहत बुंदेलखंड में पार्टी ने बड़ा धमाका पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी की ललितपुर जिले की महरौनी सीट से उम्मीदवारी की घोषणा के जरिये किया है।
बुंदेलखंड की राजनीति में खाबरी बड़ा नाम है जो कि बसपा में नंबर-2 जैसी हैसियत में काम कर चुके हैं। एक समय बुंदेलखंड में तो बसपा के सारे टिकट उन्हीं की संस्तुति पर बांटे जाते थे। हाल में मायावती से मतभेद होने के बाद जब उनका कांग्रेस से संपर्क हुआ तो कांग्रेस ने दलित वोटों के लिए मायावती के मुकाबिल सबसे असरदार विकल्प के रूप में उन्हें हाथों-हाथ लिया। उनसे जुड़ी संभावनाओं के पूरी तरह दोहन के लिए कांग्रेस ने उन्हें विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारने की रणनीति अख्तियार की क्योंकि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दोनों को ही आशा है कि खाबरी की उम्मीदवारी से पूरे बुंदेलखंड में मायावती के किले को हिलाने में कामयाबी हासिल की जा सकेगी। इस बीच नामांकन पत्र भरने की तैयारी के लिए बृजलाल खाबरी सोमवार को यहां अपने घर आ गये हैं। इस दौरान उनके घर राजनैतिक सरगर्मियां तेज रहीं और नामांकन के दिन ही उनके चुनाव की असरदार छाप महरौनी के लोगों पर डालने की रणनीति बनाई जाती रही।






Leave a comment