उरई। खाद्य सुरक्षाधिकारी ने टीम सहित कोंच के फैक्ट्री एरिया में छापेमारी की। इस मौके पर रसायन मिश्रित दूध का भंडार पकड़ा गया। जिसके नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवा दिये गये हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी डाॅ. प्रियंका सिंह ने पूरी टीम के साथ सोमवार को कोंच के फैक्ट्री एरिया में भीम सेन तोमर की मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट को घेर लिया। कारखाने के भीतर गहन जांच में ढाई हजार लीटर दूध के साथ 510 लीटर हाइड्रोपराक्साइड मिश्रित दूध पकड़ा गया। दूध में हाइड्रोपराक्साइड की मिलावट मानव स्वास्थ्य के लिए घातक तौर पर हानिकारक मानी जाता है। कार्रवाई के दौरान जालौन के खाद्य सुरक्षाधिकारी वीरसिंह व मानसिंह भी मौजूद रहे।






Leave a comment