उरई। आचार संहिता लागू होने के बाद भी अधिकारी राजनीतिक दबाव में काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों कोंच नगर में सामने आ रहा है जिसमें आचार संहिता के उल्लंघन मामले की जांच कर रहे कोंच तहसीलदार पर ही भ्रष्टाचार व जांच में लीपापोती करने के आरोप लगे हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जांच कर रहे तहसीलदार कोंच भूपाल सिंह ने आचार संहिता उल्लंघन के आरोपियों से मिलकर फीलगुड कर लिया है और वह जांच को गलत दिशा में ले जाकर इसमें लीपापोती करने का प्रयास कर रहे हैं। अब शिकायतकर्ता ने इस मामले में जांच करने वाले तहसीलदार के खिलाफ  चुनाव आयोग से शिकायत की है और यह जांच किसी ईमानदार अधिकारी से कराने की मांग की है। बीती आठ जनवरी 2016 को कोंच के रामकुंड कालोनी में सनाढ्य सभा द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। नए परिसीमन के तहत कोंच के सीमा विस्तार होने पर यह समारोह आयोजित किया गया था जिसमें कोंच नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि विज्ञान सिरौठिया समेत कई नेताओं ने शिरकत की थी। इस मामले में कोंच निवासी अधिवक्ता चित्रांश विकास श्रीवास्तव ने बीती 12 जनवरी को चुनाव आयोग को शिकायत भेजकर आरोप लगाया था कि आचार संहिता लगने के बाद यह सम्मान समारोह बिना अनुमति के आयोजित किया गया और इसमें आचार संहिता का खूब उल्लंघन किया गया। साथ ही कई राजनीतिक वायदे भी लोगों से किए गए। इस मामले की जांच के लिए चुनाव आयोग द्वारा निर्देश दिए गए थे। इसकी जांच कोंच तहसीलदार भूपाल सिंह को दी गई। आरोप है कि इस मामले की जांच कर रहे कोंच तहसीलदार भूपाल सिंह लीपापोती करने में लगे हैं। शिकायतकर्ता चित्रांश विकास श्रीवास्तव ने फिर से चुनाव आयोग को शिकायत भेजकर आरोप लगाया है कि तहसीलदार कोंच भूपाल सिंह अपने निजी लाभ के लिए इस जांच को गलत दिशा में ले जाना चाहते हैं। आचार संहिता के उल्लंघन का प्रत्यक्ष प्रमाण होने के बाद भी जांच में हीलाहवाली की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब मामले की जांच के संबंध में उन्होंने तहसीलदार भूपाल सिंह से जानकारी चाही तो वह आगबबूला हो गए और अपने मन से कार्रवाई करने की बात कही। शिकायकर्ता का आरोप है कि राजनीतिक दबाव के चलते तहसीलदार ठीक ढंग से जांच नहीं कर रहे हैं और इस बारे में उन्हें कोई जानकारी भी नहीं दी जा रही है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की जांच किसी और अधिकारी से कराई जाए ताकि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ  कार्रवाई हो सके।

Leave a comment

Recent posts