0 बोले विनोद, साम्प्रदायिक ताकतों को उखाड़ फेंकने के लिये हुआ गठबंधन
कोंच-उरई। विधानसभा चुनाव में मिल कर चुनाव लडने की रणनीति पर आगे बढे कांग्रेस और सपा अब लोकल स्तर पर भी गठबंधन धर्म निभाने की राह पर पैर आगे बढा रहे हैं। हालांकि ताजिंदगी जिनके पास देने के लिये गालियां भी कम पडने लगी थी वे आज जब साझा मंच पर मिले तो ऐसे मिले जैसे दो जिस्म एक जान। दोनों ही दलों के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि अगर प्रदेश को विकास के रास्ते पर चलते हुये देखना है तो यह दोस्ती पूरी शिद्दत के साथ निभानी ही होगी। इस नसीहत पर कार्यकर्ताओं ने भी तालियां पीटने में कोई कोर कसर बाकी नहीं उठा रखी।
बात जब सत्ता पाने की हो तो परस्पर विपरीत धु्रव भी कहीं न कहीं आपस में मिलने की जुगत भिड़ाने में लग जाते हैं। यूपी में सपा की सरकार होने और प्रदेश में विकास कार्यों को लेकर पीठ पीछे विरोधियों द्वारा सराहे जाने के नाते यहां सपा और कांग्रेस के बीच जो चुनावी गठजोड़ हुआ है उसे लेकर जहां सपा में सत्ता बापिसी की छटपटाहट है तो वहीं सत्ताइस साल से सत्ता से बेदखली का देश झेल रही कांग्रेस भी इसे अपने भबिष्य के लिये काफी मुफीद मान कर गठबंधन धर्म को परवान चढाने की पुरजोर कोशिश में है। सोमवार को यहां दि अशोका के हॉल में दोनों दलों के नेता मय कांग्रेस-सपा गठबंधन के प्रत्याशी के मंच साझा कर रहे थे। कांग्रेस प्रत्याशी विनोद चतुर्वेदी ने कहा भी कि दोनों दलों के बीच विगत में मतभेद भले ही रहे हों लेकिन मनभेद कभी नहीं रहे और समय समय पर दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व ने यह दिखाया भी है। उन्होंने बेलाग कहा कि यूपी के मौजूदा युवा सीएम ने प्रदेश में विकास की जो गंगा बहाई है उसे निरंतरता प्रदान करने के लिये जरूरी है कि ईमानदारी से दोनों दल मित्र धर्म का पालन करें। उन्होंने कहा कि गठबंधन साम्प्रदायिक ताकतों को उखाड़ फेंकने के लिये हुआ है। पूर्व जिला उपाध्यक्ष सरनामसिंह यादव, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र तिवारी आदि ने भी कहा कि अगर चुनाव में पार्टी की ओर से ईमानदार प्रयास न किये गये तो यह अखिलेश के साथ विश्वासघात होगा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश तिवारी पिरौना, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह गुर्जर, कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रभुदयाल गौतम, प्रियाशरण नगाइच आदि ने भी कहा कि यह वक्त आपस में मिलजुल कर काम करने का है तभी सफलता हाथ लग सकेगी। संचालन प्रतिपाल सिंह गुर्जर ने किया। इस मौके पर अनिल वैद, ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष देवीदयाल रावत, हाजी सेठ नसरुल्ला, मोहम्मद अहमद, अनिल पटैरया, रवि विरगुवां, गुफरान अहमद, शबाना बेगम, परवीन बेगम, मनोज इकडया, राजेन्द्र चमरसेना, संजीव तिवारी, ममतासिंह कुशवाहा, ओमप्रकाश कौशिक, लालप्रताप सिंह, राघवेन्द्र तिवारी, अमित रावत, राघव गुर्जर, डॉ. बाबूराम शर्मा, अखिल वैद, पवन खिलाड़ी, सुधीर दुवे, अजय यादव, श्यामसुंदर नेता, गोविंद शुक्ला, प्रेमनारायण राठौर, गोपाल शुक्ला, मंत्री धनौरा, इफ्तिखार गुड्डू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts