जालौन-उरई । श्रीबाराहीं देवी मेला एवं विकास प्रदर्शनी में आए हुए दुकानदारों का पानी बरसने से बुरा हाल है। पानी बरस जाने से मेले का रंग फीका दिखाई देने लगा। वहीं मौसम को देखते हुए दुकानदारों को अपनी बिक्री की भी चिंता सताने लगी है।
नगर का ऐतिहासिक हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक श्रीबाराही देवी मेला एवं विकास प्रदर्शनी में पानी हमेशा से ही बाधा पहुंचाता रहा है। लेकिन इस बार मेले का आयोजन काफी पीछे धकेल देने से मेले की रंगत फीकी सी नजर आने लगी है। बताते चलें की गत दिनों मंे श्रीबाराहीं देवी के मंदिर पर नगर पालिका द्वारा हवन-पूजन कर मेले का शुरूआती दौर प्रारंभ किया गया। लेकिन मेले के उद्घाटन को एक महीने लेट कर देने से मेले का मजा किरकिरा हो गया। नगरवासियों में हर्षित चैरसिया, पुष्पेंद्र यादव, विपुल दीक्षित, प्रतीक चंसौलिया, जाफर सिददीकी आदि बताते हैं कि इन दिनों प्रतिवर्ष पानी बरसने का अंदेशा बना रहता है। जिसके चलते पालिका प्रशासन पूर्व में हवन पूजन के बाद ही मेले का उद्घाटन करा देता था। इसलिए जब तक पानी बरसने का समय आता था तब तक मेला लगभग समाप्ति की ओर होता था। ऐसे में मेले में बाहर से आए दुकानदार अपनी दुकानों का लगभग सभी सामान बेच लेते थे। लेकिन इस बार मेले का उद्घाटन में देरी के कारण मेले का रंग कुछ फीका तो हुआ ही है, ऊपर से पानी बरस जाने से दुकनदारों को भी अब बिक्री न होने की चिंता सताने लगी है। पानी बरसने से मेले के रास्ते में कीचड़ तथा दुकानों में पानी भर जाने से दुकानदारों का सामान भी खराब हो गया है। ऐसे में इस ठंडे मौसम में उन्हें लेटने तथा ठंड से बचने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। मेले में आए दुकानदारों में नसीर अहमद, विकास, आकिब, शाहिद, मनोज, प्रेमकुमार, राजेश आदि ने नगर पालिका प्रशासन से मेले में आए दुकानदारों को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त उपाय किये जाने की मांग की है।







Leave a comment