उरई। कालपी सीट पर नामांकन के ठीक पहले पैदा हुई उतार-चढ़ाव की स्थिति को झेलकर अपनी उम्मीदवारी बचाने में सफल रहे पूर्व विधायक छोटे सिंह चैहान लखनऊ से आज गाजे-बाजे के साथ अपने गृह नगर में दाखिल हुए। कालपी में यमुना पुल पर बसपा कार्यकर्ताओं ने जोशीले अंदाज में उनका स्वागत किया।
यहां से वे पैदल चलकर नगर के मुख्य बाजार पहुंचे और लोगों से जन संपर्क किया। इसी क्रम में चुनावी कार्यालय में उन्होंने बैठक भी की। जिसमें मुख्य जोन कार्डिनेटर बृजेश जाटव ने बसपा कार्यकर्ताओं से कहा कि 2017 के चुनाव में बहन जी की सरकार प्रदेश में फिर बनने वाली है इसलिए सभी लोग प्राणपण से छोटे सिंह चैहान को जिताने में जुट जायें।
इस अवसर पर छोटे सिंह चैहान ने कहा कि बहन मायावती ने पिछले तीन चुनाव से इस क्षेत्र में क्षत्रिय समाज को सम्मान देने का काम किया है जिसे एहसान मानने वाली यह कौम कभी भुला नही पायेगी। उन्होंने कहा कि वे जीतकर बहनजी की नीतियों के मुताबिक जनसेवा करेगें।
इस दौरान धीरज पहाड़िया, एनुल हसन मंसूरी, हिम्मत सिंह गौतम, कर्मप्रिय गोयल, राघवेंद्र प्रधान सरेनी, भूपेंद्र सिंह, राजा ठाकुर, जवाहर सिंह, प्रधान अध्यक्ष प्रधान संघ महेवा जयनारायण सिंह, जीतू सिंह गोरा, इरफान अंसारी, जमाल राईन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।






Leave a comment