उरई। बाइक पर सवार होकर घर जा रहे वृद्ध को रास्ते में ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। टक्कर मारने वाला चालक टक लेकर मौके से फरार हो गया है।
सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम ऊद निवासी जगदीश सिंह सेंगर (75 वर्ष) पुत्र रुस्तम सिंह अपने नाती विष्णु सेंगर (25 वर्ष) के साथ बाइक पर सवार होकर औरैया से लौट रहे थे। रविवार की दोपहर जब वह कुठौंद के बस्तेपुर गांव पहुंचे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार टक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार जगदीश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विष्णु सेंगर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्र जालौन में भर्ती कराया गया है।

Leave a comment