0 महान दल से रविंद्र मुन्ना, निर्दलीय तौर पर पूर्व विधायक बृजेंद्र प्रताप माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आगे आये
0 कालपी में इंद्रपाल चुर्खी और राकेश पाल ने चालान फार्म मंगवाकर फिर गर्म किया अटकलों का बाजार
31orai02उरई। विधानसभा चुनाव के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन पर्चा तो केवल एक भरा गया लेकिन जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर संभावित प्रत्याशियों द्वारा 20 चालान फार्म मंगाये गये। जिनमें कई अप्रत्याशित नाम शामिल हैं। इसके कारण जिले के राजनैतिक पटल पर माहौल सनसनीपूर्ण हो गया है।
मंगलवार को जिले की तीन विधानसभा सीटों में से मात्र एक माधौगढ़ सीट पर गोपाल स्वरूप गांधी का पर्चा भरा गया। इटावा जिले के जैतपुरा फफंूद निवासी गोपाल स्वरूप गांधी ने खुद की किसान मजदूर बेरोजगार संघ के नाम से एक पार्टी बनाई है। जिसके वे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उन्होंने इसी पार्टी से उम्मीदवारी का इरादा जताया है।
उधर माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आज 8 लोगों ने नामांकन के लिए चालान फार्म मंगवाये जिनमें एक नाम रविंद्र सिंह मुन्ना का है। उन्होनंे महान दल से प्रत्याशिता ठोंकी है। जिससे दूसरे दिग्गज उम्मीदवारों की धुकपुकी बढ़ गई है। रविंद्र सिंह मुन्ना को माधौगढ़ क्षेत्र का जनाधार वाला नेता माना जाता है। वे कई चुनाव भी लड़ चुके हैं जिनमें उन्होनंे अपनी व्यक्तिगत ताकत दिखाकर परिणामों को बदलने की क्षमता प्रदर्शित की थी। माना जा रहा है कि उनकी उम्मीदवारी कई प्रमुख दलों के समीकरण बिगाड़ेगी।
उनके अलावा पूर्व विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, देवदत्त सिंह सिहारी, लवकुश त्रिपाठी ईंटों, रमेश चंद्र प्रजापति दलित शोषित अन्य पिछड़ा अधिकार मंच, विरह चंद्र कुशवाहा निवासी मोहल्ला रामनगर उरई बहुजन मुक्ति मोर्चा, प्रमिला देवी पत्नी गिरीश कुमार निवासी मोहल्ला पाठकपुरा उरई और भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार मूलचंद निरंजन ने भी आज नामांकन प्रपत्र और चालान फार्म मंगा लिये हैं।
उधर कालपी में 10 और उम्मीदवारों ने चालान फार्म मंगाये हैं जिनमें सपा के राकेश पाल और निर्दलीय इंद्रपाल चुर्खी भी शामिल हैं। इसकी वजह से एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। इसके साथ ही पूर्व विधायक छोटे सिंह, जसराम सिंह, निषाद पार्टी के बालगोविंद, राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के सैयद अख्तर हसन और अधिकार मंच के धर्मेंद्र परासन गुडडू शामिल हैं।
उरई विधानसभा सीट से दो लोगों ने चालान फार्म लिए जिनमें भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी गौरीशंकर वर्मा और द्वारिका प्रसाद स्वतंत्र जनता राज पार्टी शामिल हैं।

Leave a comment

Recent posts