बजा चुनाव का बिगुल, जालौन जिले की तीन विधानसभा सीटों के लिए पहले दिन 18 लोगों ने मंगाये फार्म

30orai01 उरई। यूपी विधानसभा चुनाव के चैथे चरण में जालौन जिले की तीन विधानसभा सीटों के लिए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और यहां जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही नामांकन पत्र भरने की कार्रवाई शुरू हो गई। पहले दिन किसी भी सीट पर कोई पर्चा तो नही भरा गया लेकिन 18 संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र और चालान फार्म मंगाये हैं। उरई विधानसभा क्षेत्र में 4, कालपी विधानसभा क्षेत्र में 3 और माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 11 उम्मीदवारों के लिए चालान फार्म प्राप्त किये गये।
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की कार्रवाई कलेक्ट्रेट आने-जाने वाले सभी मार्गों पर सुरक्षा की दृष्टि से बैरीकेड लगाकर की गई नाकेबंदी के बीच शुरू हुई। इसके कारण यातायात अस्त-व्यस्त रहा। जालौन रोड पर बसे हजारों परिवारों को इसके कारण आवागमन में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
उरई विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी महेंद्र कठेरिया, बसपा प्रत्याशी विजय चैधरी, बहुजन मुक्ति पार्टी के सुखराम सिंह और विकलांग पार्टी के कैलाश कोरी के समर्थकों ने कलेक्ट्रेट आकर नामांकन प्रपत्र व चालान फार्म कलेक्ट किये। कालपी में कांग्रेस की उमाकांति सिंह, सीपीआई एमएल के शिववीर सिंह और भाजपा के नरेंद्र सिंह जादौन के समर्थकों ने नामांकन के लिए आवश्यक कागजात हासिल किये।
नामांकन से संबंधित कागजातों को लेने की सबसे लंबी कतार माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रही। कांग्रेस के विनोद चतुर्वेदी, बसपा के गिरीश अवस्थी, चर्चित निर्दलीय प्रत्याशी कृपाशंकर द्विवेदी उर्फ बच्चू महाराज के अलावा इस क्षेत्र के लिए चालान फार्म मंगवानें वालों में राजेंद्र सिंह, गोपाल स्वरूप गांधी, परशुराम, रेखा जाटव, राजकुमार, बांकेबिहारी, शाकिर खां, अकबर अली, शिवसिंह, रामसिंह, मानिकचंद्र, मूलचरण और चरण सिंह शामिल हैं।

Leave a comment

Recent posts