31orai01उरई। कस्बा माधौगढ़ में मुख्य बाजार स्थित ज्वैलरी की दो दुकानों के शटर तोड़कर अज्ञात चोर लाखों रुपये के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर गये।
मोहल्ला तिलक नगर निवासी सुरेश सोनी और वीरू सोनी की इलाहाबाद बैंक के समीप दुकाने हैं। बीती रात अज्ञात चोरों ने पुलिस पिकेट की चैकसी को धता बताते हुए इनकी दुकानों के शटर तोड़कर अंदर तिजोरी से इनका माल निकाल लिया और चंपत हो गये। सुबह जब दोनों स्वर्ण व्यापारियों को अपनी दुकानों में चोरी का पता चला तो उन्होनंे थाने में सूचना दी। थाना पुलिस और फील्ड यूनिट ने दोनों दुकानों का निरीक्षण कर चोरों के निशान संकलित किये हैं लेकिन अभी तक चोरी के बारे में कोई ठोस सुराग उनके हाथ नही लग पाया है।

Leave a comment

Recent posts