0 तीन दिवसीय अंतर्महाविद्यालयी रोवर्स/रेंजर्स समागम 2017 का हुआ समापन
konch1 konch2 konch3कोंच-उरई। मथुरा प्रसाद महाविद्यालय, कोंच में संपन्न होने बाले तीन दिवसीय बुंदेलखंड विश्वविद्यालय अंतर्महाविद्यालयी रोवर्स/रेंजर्स समागम 2017 के समापन दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। अध्यक्षता मथुरा प्रसाद महाविद्यालय, कोंच की प्रबंध कारिणी समिति के आजीवन अध्यक्ष पं. जगतनारायण दीक्षित ने की। इस समागम के समापन समारोह में उपजिलाधिकारी मुईनुल इस्लाम ने भी छात्र छात्राओं की प्रस्तुतियों को खूब सराहा और सभी को मतदान की शपथ भी दिलाई। बतौर विशिष्ट अतिथि प्रबंधकारिणी समिति के प्रबंधक हरी शंकर लोहिया, मंत्री ओमशंकर अग्रवाल, सदस्य केशव बबेले आदि मंचस्थ रहे। इस दौरान मेजवान कॉलेज मथुराप्रसाद महाविद्यालय की बार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार तथा छात्र चैंपियन व छात्रा चैंपियन के खिताब भी दिये गये।
कार्यक्रम अध्यक्ष पं. जगत नारायण दीक्षित ने इस प्रकार के आयोजनों से छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सार्थकता पर जोर देते हुए कहा कि अकादमिक शिक्षा के साथ साथ इस प्रकार की रचनात्मक आयोजन छात्र छात्राओं को उनके सर्वांगीण विकास में बहुत ही सहायक होते हैं और उन्हें अपने जीवन की हर राह में अग्रसर रहने के लिए बल प्रदान करते हैं। विगत तीन दिनों में संपन्न हुयीं विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं उनके प्रस्तुतीकरण के आधार पर सर्वश्रेष्ठ रोवर टीम का खिताब स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय, झांसी को मिला तथा दूसरे व तीसरे पायदान पर क्रमशरू बुंदेलखंड महाविद्यालय, झांसी एवं टीकाराम स्मृति महाविद्यालय, मोंठ काबिज हुए। इसी प्रकार रेंजर्स में सर्वश्रेष्ठ टीम का खिताब स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय, झांसी को मिला तथा दूसरे व तीसरे पायदान पर क्रमशरू बुंदेलखंड महाविद्यालय, झांसी एवं राजकीय महिला महाविद्यालय झांसी काबिज हुए। इस दौरान पूनम संधू, उमाशंकर, मुकेशबाबू सक्सेना, डॉ. ज्योति गौतम, डॉ. आकांक्षा, डॉ. ममता स्वर्णकार तथा महाविद्यालय से डॉ. जयशंकर तिवारी, राघवेन्द्र सिंह, डॉ. सुरेन्द्र सिंह, डॉ. विजय विक्रम सिंह, रोवर्स लीडर डॉ. हरिश्चन्द्र तिवारी, डॉ. मनोज तिवारी, रेंजर्स लीडर डॉ. मधुरलता द्विवेदी, डॉ. राकेश वर्मा, डॉ0.स्वराज्यमणि अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, प्रदीप कुमार, रविकांत यादव, मनीष द्विवेदी, अक्षयवर नाथ मिश्रा, मनीष चैहान, सौरभ गुप्ता, प्रभांशु नगाइच, हरीमोहन पाल, बृजनारायण सिंह, अभिनव द्विवेदी, मोहम्मद शरीफ, कार्यालय अधीक्षक नरेश चन्द्र द्विवेदी, बृजेंद्र मिश्रा, सुनील निरंजन, अभिषेक रिछारिया पुन्नी, वनमाली प्रजापति, पर्वत सिंह प्रजापति, राजेशकुमार, राकेश कुमार, जितेंद्र, अभिनय रायकवार, निशांत मिश्रा, पवन गौतम, शिवम बबेले, गोविंद आदि विभिन्न महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं में लगे रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन भूपेंद्र त्रिपाठी ने किया। आभार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. टीआर निरंजन ने जताया।

Leave a comment

Recent posts