उरई । दूधिये का शव अपने गाँव
के पास संदिग्ध हालत में पाया गया । उसकी हत्या की जाने का संदेह जाहिर किया जा रहा है ।

कोतवाली क्षेत्र के रुराअड्डू गाँव का निवासी अरविंद यादव (40 वर्ष ) हर रोज की तरह बुधवार को शाम बाजार में दूध की खपत करने के बाद गाँव वापस जा रहा था । लेकिन वह घर नहीं पहुँच सका । अपनी मोटर साइकल के साथ गाँव के पहले पुलिया के पास उसके अचेत हालत में पड़े होने की सूचना घर पहुँची । परिजन आनन फानन में मौके पर पहुँच कर उसे अस्पताल ले आए जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। शहर में अपराधों के बेकाबू होते ग्राफ के बीच इस घटना ने पुलिस के इकबाल को बुरी तरह तार - तार कर दिया है ।






Leave a comment