उरई। ग्राम ऐंधा में प्रधान पति पर एक स्कूल में घुसकर महापुरुषों के चित्रों को अपमानित करने और उपद्रव करते हुए तोड़फोड़ मचाने का आरोप सामने आया है।
कोटरा थाने के ऐंधा में संचालित ज्ञान स्थली विद्यापीठ से जुड़े हरिहर सिंह ने संजीव कुमार, निशा राजपूत, रेखा राजपूत, लोकतंत्र सेनानी शिवराम, दृगपाल, इंद्रपाल सिंह आदि ग्रामीणों के साथ पुलिस कार्यालय आकर शिकायत की गत् 30 जनवरी को जब उनके विद्यालय में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हो रहा था उसी समय विद्यालय के संचालन से नाराज चल रहे गांव के प्रधान के पति आत्माराम चैधरी ने बच्चों के बीच पहुंचकर कुर्सियां तोड़ना शुरू कर दीं। जिससे बच्चे आतंकित हो गये। उन्होंने स्टाॅफ के साथ गाली गलौज की और महात्मा गंाधी और बाबा साहब अंबेडकर के चित्रों को अपमानित भी किया। बाद में वे स्कूल बंद कराने की धमकी देते हुए चले गये। इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना प्रथम दृष्टया सही नही लग रही इसके बावजूद जांच कराई जायेगी अगर स्कूल में कोई अभद्रता की गई है तो प्रधान पति के खिलाफ कार्रवाई होगी।






Leave a comment