उरई। इलाहाबाद-झांसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में एमएलसी चुनाव के लिए शुक्रवार को जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई। जिलाधिकारी संदीप कौर और पुलिस अधीक्षक डाॅ. राकेश सिंह ने कई मतदान केंद्रों का भ्रमण सुरक्षा व्यवस्था और निष्पक्ष मतदान को परखने के लिए किया। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों व उनके सहयोगियों द्वारा मतदान में अपनाई जा रही साफ-सुथरी कार्यप्रणाली को लेकर उनका आभार जताया।
आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि जिले के 17 मतदान केंद्रों में 2144 मतदाताओं में से 1826 मतदाताओं ने मत प्रयोग किया है। इस तरह जिले में शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए 85.16 फीसदी मतदान हुआ। रामनगर उरई में 284 में से 244, जीजीआईसी उरई में 357 से 201, जिला पंचायत मतदान केंद्र पर 203 में से 166, एट में 61 में से 55 हरदोई गूजर में 29 में से 20, डकोर में 28 में 24, जालौन में 197 में से 175, माधौगढ़ में 176 में से 156, रामपुरा में 78 में से 67, कुठौंद में 117 में से 101, कोंच में 212 में से 181, पिरौना में 51 में 51, नदीगांव में 48 में से 37, कालपी में 103 में से 91, न्यामतपुर में 87 में से 76, कदौरा 102 में से 91 और बंगरा में 87 में 80 मत पड़े।
निर्वाचन संपन्न होने के बाद डीएम ने प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी है।






Leave a comment