उरई। उड़न दस्ता टीम ने कुठौंद थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एक बैगनआर गाड़ी से 50 लाख रुपये का कैश पकड़ा है। यह कैश इलाहाबाद बैंक का बताया जा रहा है लेकिन बैंक मैनेजर के पास इसके कागजात नही थे। इस कारण उन्हें थाने में रोक लिया गया है।
कुठौंद थाना क्षेत्र में खंड शिक्षाधिकारी सर्वेश कुमार के नेतृत्व में गठित उड़न दस्ता टीम द्वारा जांच की जा रही थी। इस दौरान एक बैगनआर गाड़ी को रोककर थाने के एसआई जितेंद्र सिंह और हमराह सिपाही रमेश चंद्र ने तलाशी ली तो गाड़ी में रखे एक झोले में 50 लाख रुपये का कैश मिला। गाड़ी मालिक संजीत सिंह ने अपने को इलाहाबाद बैंक की कुठौंद शाखा का मैनेजर बताया और कहा कि उक्त कैश वे हदरुख शाखा के लिए ले जा रहे थे। उड़नदस्ता प्रभारी ने जब उनसे इसके कागजात दिखाने को कहा तो वे मौके पर कागजात नही दे सके। इसके चलते उन्हें कुठौंद थाने लाया गया है जहां जांच चल रही है।






Leave a comment