उरई। बुंदेलखंड में उद्यमता की कोई कमी नही है। अगर उचित प्रशिक्षण मिले तो यहां अतर्राष्ट्रीय मार्केट में खपने वाले प्रोडक्ट और कारपोरेट जगत के शिखर तक पहुंचने वाले प्रोफेशनल तैयार हो सकते हैं। बुंदेलखंड लोक मंच ट्रस्ट का गठन इसी पहल के तहत किया गया है।
ट्रस्ट के रामनगर में स्थित कार्यालय का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करते हुए यह बात रिटायर आईएएस शंकर अग्रवाल ने कही। इस अवसर पर भारत सरकार के पूर्व शिक्षा सचिव सुशील त्रिपाठी ने कहा कि इस ट्रस्ट के माध्यम् से महत्वाकांक्षी अभियान संचालित करने की रूपरेखा बनाई गई है जो बुंदेलखंड में युवाओं के लिए वरदान सिद्ध होगें। इसके पहले पं. अवधेश द्विवेदी ने मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ कराया।
इस अवसर पर गरिमा त्रिपाठी के निर्देशन में लक्ष्मीचरण हुब्बलाल विद्यालय की छात्राओं ने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान गीत गाकर समां बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. यतीन्द्र कुलश्रेष्ठ ने किया। जबकि आभार प्रदर्शन डाॅ. राजेंद्र पुरवार द्वारा किया गया।
डाॅ. जयश्री पुरवार, डाॅ. हरीमोहन पुरवार, डाॅ. कुमारेंद्र सिंह सेंगर, वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा, अशोक गुप्ता, डाॅ. आदित्य सक्सेना, नोयडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना, बंसत माहेश्वरी, राधेश्याम पुरवार, सरोज निरंजन, भारती सक्सेना आदि उपस्थित रहे।






Leave a comment