उरई। चुनाव प्रचार सामग्री भरकर नेशनल हाइवे पर जा रही कार को उड़न दस्ता टीम ने सीज कर दिया है। हालांकि गाड़ी के चालक और उसमें बैठे एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जाने दिया।
सेक्टर मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह की टीम नेशनल हाइवे पर पिरौना के पास चैकिंग पर थी। इसी दौरान एक इंडिगो कार नंबर यूपी 92 ईएम 9329 वहां से गुजरी। उड़न दस्ता टीम और पुलिस ने जब इस कार को रोककर अंदर झांका तो उसमें भाजपा के झंडे, बैनर और रामनामी साफियां रखी हुई थीं। यह सामग्री भोपाल से लखनऊ ले जाकर कई जिलों में पहुंचाई जानी थी। कार में बैठे भोपाल निवासी अजय अग्रवाल ने बीजेपी कार्यालय का पत्र दिखाकर निकल जाना चाहा लेकिन उड़न दस्ता टीम ने सक्षम अधिकारी के अनुमति पत्र के बिना गाड़ी को छोड़ने से इंकार कर दिया। काफी देर चखचख होने के बाद उड़न दस्ता टीम ने एट थाने लाकर मुकदमा लिखाते हुए कार सीज कर दी। जबकि अजय अग्रवाल और लखनऊ निवासी कार चालक विवके मिश्रा को चले जाने दिया।






Leave a comment