
उरई(जालौन)। विधान सभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन नामांकन के लिए मारामारी रही। तीनों विधान सभा क्षेत्रों में आज तक कुल 33 उम्मीदवारों ने अपनी नामजदगी के पर्चे भरे जिसमें माधौगढ विधान सभा क्षेत्र से 20 कालपी से 12 और उरई विधान सभा क्षेत्र से 9 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए है इसके साथ ही नामांकन का शोर आज शांतिपूर्ण रूप से थम गया।
जनपद की तीन विधान सभा सीटों के लिए 30 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी जो आज तक चली। अब तक तीनो सीटों पर 31 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है। माधौगढ विधान सभा क्षेत्र में 29 लोगों ने नामजदगी के लिए पर्चे खरीदे थे जिसमें 20 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है। माधौगढ क्षेत्र से खास बात यह है कि पहली बार किसी किन्नर ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है। माधौगढ क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी से मूलंचद्र निरंजन, बहुजन समाज पार्टी से गिरीश अवस्थी, समाजवादी कांग्रेस गठबंधन के विनोद चतुर्वेदी के अलावा अन्य राजनैतिक दलों तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रेखा जाटव, महानदल से रविन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना, लवकुश त्रिपाठी, शकुन्तला पटेल, अकबर अली, देवदत्त सिंह, सूबेदार मेबालाल, प्रहलाद सिंह, कृपाशंकर, गौरीशंकर वर्मा, गोपाल स्वरूप गांधी, रामजी कुशवाहा, बिरहचंद्र कुशवाहा, रमेश चंद्र प्रजापति, विष्णु चतुर्वेदी, नैनावाई किन्नर, शेवेन्द्र तोमर (केटी) और शकुन्तला पटेल, परशुराम आदि शामिल है। इसी तरह कालपी विधान सभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी सेे छोटे सिंह चैहान, सपा कांग्रेस गठबंधन से उमाकांती चैहान, भारतीय जनता पार्टी से नरेन्द्र पाल सिंह जादौन, जनाधिकार मंच से नीतेश नारायण कुशवाहा, राष्ट्रीय लोकदल से राहुल शर्मा के अलावा राकेश पाल, राजारूद्रवंशीय, राजो उर्फ राजरानी, अरूण तिवारी, अंजनी, जसराम, बालगोविंद, रमेश सिंह पाल आदि शामिल है। उरई विधान सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी से महेन्द्र कठेरिया, बहुजन समाज पार्टी से विजय चैधरी, भारतीय जनता पार्टी से गौरीशंकर वर्मा के अलावा अंजली धोबी, जनाधिकार मंच से सदर विधायक दयाशंकर वर्मा निर्दलीय श्याम गौतम, कैलाश कोरी, सुखराम, रामेन्द्र प्रताप,आदि नामांकन पत्र दाखिल किए है। नामांकन पत्रों के दाखिले का आज आखिरी दिन होने के कारण जहां भाजपा, बसपा, सपा के अधिकृत प्रत्याशियों ने भी नामांकन का एक-एक सैट और दाखिल किया वहीं कई निर्दलियों ने भी नामांकन के दूसरे सैट दाखिल किए। आखिरी दिन होने के कारण किसी भी तरह की उपद्रव से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चैकस रही। अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र शाक्य, नगर क्षेत्राधिकारी अरूण कुमार सिंह, शहर कोतवाल संजय गुप्ता, एसएसआई सुनील कुमार तिवारी सहित सुरक्षाबल मुस्तैद रहा।






Leave a comment