उरई : जिले में चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। कदौरा में रविवार रात चोरों ने एक फर्नीचर दुकान के ताले तोड़ कर फर्नीचर बनाने में प्रयुक्त होने वाले औजार चोरी कर ले गए। दुकान मालिक ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये थाने में तहरीर दे दी है।

कदौरा के मोहल्ला पुरवा निवासी पप्पू की कदौरा में हमीरपुर रोड पर फर्नीचर की दुकान है। रविवार रात में चोरों ने उनकी दुकान में लगे गेट का ताला तोड़ दिया। दुकान में रखी गुल्लक, लकड़ी का फर्नीजर एवं फर्नीचर बनाने के उपकरण चोर पार कर ले गए। सोमवार सुबह जब पप्पू दुकान खोलने के लिए पहुंचा, तो ताला टूटा पाकर उसके होश उड़ गए। चोरी की पता चलने पर वहां व्यापारियों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची। मुख्य मार्ग पर चोरी का वारदात होने से पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दुकानदार ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दी है। प्रभारी निरीक्षक लालमणि ¨सह का कहना है कि घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।

 

Leave a comment

Recent posts