उरई। अवैध तरीके से प्लाट पर कब्जा करने से रोकने पर दबंगों ने प्लाट मालिक को धुन दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। शहर के मोहल्ला शांति नगर निवासी उपेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह ने सोमवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने इसी वर्ष मोहल्ला शांति नगर में एक प्लाट खरीदा था। कुछ दिनों पूर्व ही मोहल्ले में रहने वाला संतराम नाम के व्यक्ति ने इस प्लाट का फर्जी तरीके से नोटरी करा ली और प्लाट पर कब्जा करने लगा। जब उसे इसकी जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंचा और संतराम द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे का विरोध किया। इस पर संतराम ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है






Leave a comment