रामपुरा-उरई : थाना क्षेत्र के ग्राम मई मोड़ के पास सोमवार दोपहर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली समेत पलट गया। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे है। वे मंदिर में पूजन करने जा रहे थे। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
ग्राम टीहर निवासी सतीश दोहरे का परिवार पूजन के लिए ग्राम पछिया पड़री जा रहा था। रास्ते में ग्राम मई मोड़ के पास रफ्तार तेज होने के कारण ट्रैक्टर ट्राली समेत अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में ट्राली के नीचे दबने से राघवेंद्र (21), लल्लावती (60), दुलारी (55), गेंदावती (50) व ऊषा देवी (40) गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद मई गांव के लोगों ने घायलों को किसी तरह बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पीएचसी भेजा। जहां मौजूद चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक इलाज करने के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष ब्रजनेश यादव का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन कब्जे में कर लिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।






Leave a comment