उरई  : बिना अनुमति के बैठक करना माधौगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी पड़ गया। सोमवार को उड़न दस्ता प्रभारी ने एसडीएम के निर्देश पर कोतवाली में कांग्रेस प्रत्याशी समेत बारह लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया।

सपा-कांग्रेस गठबंधन होने के बाद माधौगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। प्रत्याशिता घोषित होने के बाद 30 जनवरी को उनकी अध्यक्षता में कोंच  नगर केvinod-chunav अशोका पैलेस में एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस एवं सपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्र हुए थे। इस बैठक में वाहनों का भारी काफिला भी पहुंचा था। इस बैठक का आयोजन बिना अनुमति के किया गया। जब प्रशासन को इसकी जानकारी हुई तो एसडीएम मोईनुल इस्लाम ने मामले की जांच कर आख्या जिलाधिकारी को भेज दी। सोमवार को डीएम ने माधौगढ़ विधानसभा के आरओ एसडीएम एसके सोनी को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद सोमवार को उड़न दस्ता प्रभारी मुन्ना लाल प्रजापति ने कोतवाली पहुंच कर कांग्रेस प्रत्याशी समेत 12 लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज करा दिया। कोतवाल देवेंद्र कुमार ने बताया कि उड़नदस्ता प्रभारी की तहरीर के आधार पर कांग्रेस प्रत्याशी समेत 12 लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

Leave a comment

Recent posts