0 एमएसडी डिग्री कॉलेज तीतरा की रासेयो की स्वयंसेवकों ने गांव में निकाली जागरूकता रैली
konch2 konch3कोंच-उरई। महेन्द्र सिंह सुरेन्द्र सिंह दयाशंकर स्मृति महाविद्यालय तीतरा खलीलपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की  शिविरार्थियों ने मंगलवार को गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर वोटरों से अपील की कि 23 फरवरी को अपने बूथ पर जाकर मतदान हर हाल में करें और एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते अच्छी सरकार के निर्माण में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें।
इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम कोंच मोईन उल इस्लाम ने रैली शुरू होने से पूर्व उन शिविरार्थियों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे हैं, स्कूल कॉलेजों में प्रतियोगितायें, डिवेट आदि आयोजित कर में प्रतिभाग करके स्थान अर्जित करने बाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग की मंशा बिल्कुल साफ है कि मतदान प्रतिशत हर हाल में बढाना है ताकि चुनी जाने वाली सरकार जनता के बहुमत की हो। एसडीएम ने छात्र छात्राओं द्वारा ग्रामीणों को जगाने में उनकी भूमिका की सराहना करते हुये कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमें देश सेवा करने के गुर सिखाती है। यहां प्राप्त होने वाले अनुभवों से प्रेरणा लेकर छात्र छात्रायें भविष्य में अपना मुकाम तय कर सकते हैं। एसडीएम ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाने के बाद गांव में निकाली गई रैली की अगुवाई भी की। आज गांव में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली में छात्र छात्रायें 23 फरवरी को पोलिंग बूथों पर जाकर मतदान जरूर करने को लेकर बनाये गये नारे भी लगा रहे थे कि सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। इस दौरान डॉ. राजेश कुमार निरंजन, डॉ. सरोज लोहिया, डॉ. सावित्री गुप्ता सहित ग्राम प्रधान व ग्रामीण, कॉलेज स्टाफ शामिल रहा।

Leave a comment

Recent posts