0 एसडीएम के औचक निरीक्षण में नाली नहीं होने से बताई गई जल भराव की समस्या
konch1कोंच-उरई। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के औचक निरीक्षण में मंगलवार को एसडीएम मोईन उल इस्लाम को लगभग सभी व्यवस्थायें चाक चैबंद मिलीं। छात्राओं की संख्या से लेकर टीचर्स की हाजिरी तक सब कुछ ठीक ठाक मिला, अलबत्ता जो कर्मचारी गैरमौजूद पाये गये उनकी अनुपस्थिति को लेकर बाजिव कारण भी बताये गये। नाली नहीं होने के कारण जल भराव की समस्या के बारे में स्कूल स्टाफ द्वारा बताया गया जिसे लेकर एसडीएम ने रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है।
एसडीएम कोंच ने मंगलवार को ठीक 10.25 बजे कस्बे के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया जिसमें सबसे पहले उन्होंने टीचर्स और अन्य शिक्षणेत्तर स्टाफ की हाजिरी बाला रजिस्टर चैक किया जिसमें विद्यालय की वार्डेन वंदना वर्मा, फुल टाइम टीचर्स बबीता बबेले, एकता कटियार, बरखा यादव, मुख्य रसोइया मांडवीदेवी, सहायक रसोइया पुष्पा याज्ञिक, परिचालक कृपाशंकर राजपूत, चैकीदार श्यामकरन याज्ञिक मौजूद मिले। लेखाकार वरुणकुमार श्रीवास्तव की गैरमौजूदगी को लेकर बताया गया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लिखित आदेश पर उन्हें मुख्यालय पर 6 से 8 फरवरी तक संबद्ध किया गया है। पार्ट टाइम टीचर्स वंदना प्रजापति, जगतसिंह यादव भी गैरमौजूद मिले जिसे लेकर बताया गया कि ये लोग पार्ट टाइम अध्यापक हैं और प्रतिदिन 11 बजे उपस्थित होते हैं। एक अन्य सरोइया विनीता वर्मा को अर्जित अवकाश पर होना बताया गया। एसडीएम ने छात्राओं की हाजिरी चैक की तो कक्षा 6 में 29, कक्षा 7 में 20 तथा कक्षा 8 में 28 छात्रायें उपस्थित पाई गईं। एसडीएम ने छात्राओं से पढाई के बाबत कुछ सवाल पूछे जिनके ठीक ठाक जबाब पाकर उन्होंने शिक्षा का स्तर संतोषजनक बताया। रसोईघर की स्थिति भी उन्हें ठीक मिली और भोजन बनता हुआ मिला। भोजन पकाने से लेकर रसोई के रखरखाव में सफाई बगैरह भी अच्छी मिली। निरीक्षण के दौरान वार्डेन वंदना वर्मा ने बताया कि विद्यालय के प्रांगण में नाली नहीं होने के कारण जल भराव की समस्या रहती है लिहाजा नाली का निर्माण कराया जाये। पूरी निरीक्षण रिपोर्ट एसडीएम ने जिलाधिकारी को भेज दी है।

Leave a comment

Recent posts