रामपुरा-उरई : मोहल्ला जवाहर नगर से लापता हुआ युवक तीन दिन बाद जालौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिला। इससे पहले परिवार वालों ने अपहरण की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दी थी। युवक अभी तक होश में नहीं आया है। इस वजह से उसके लापता होने की सही बात सामने नहीं आ सकी है। उसके मिलने के बाद परिवार वालों के साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।
कस्बा रामपुरा के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी राज कुमार पाठक रविवार शाम अपने दोस्त के साथ कोंच एक बारात में शामिल होने जाने की बात कहकर घर से निकला था। रविवार को ही रात नौ बजे राज कुमार के दोस्त अनूप ने उसके घर पर सूचना दी कि वह नहर में गिर गया है, इसके बाद घर में कोहराम मच गया। घर वालों ने अनूप के घर जाकर पूछताछ की तो संतोषजनक जबाव नहीं मिलने घर वालों की ¨चता और बढ़ गई। इसके बाद लापता युवक के परिजनों ने थाने में सूचना दी। परिवार वालों के मन में तमाम तरह की आशंका उठ रहीं थीं। इसलिए युवक के परिजनों ने साथ जाने वाले युवक के खिलाफ ही पुलिस को सूचना दी। हालांकि मंगलवार को लापता युवक जालौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिल गया। किसी ने बेहोशी की हालत में उसे यहां पहुंचाया था। थानाध्यक्ष ब्रजनेश यादव का कहना है कि युवक के होश में आने के बाद उसके बयान दर्ज किए जाएंगे।






Leave a comment