उरई : विधानसभा चुनाव की निगरानी के लिए सभी प्रेक्षक जिले में आ चुके हैं। मंगलवार को प्रेक्षकों ने जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ मतगणना स्थल नवीन गल्ला मंडी पहुंच कर व्यवस्थाएं देखीं। कहां से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी, कहां पर स्ट्रांग रूम बनाए जाने हैं। इन व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि अभी समय है, जो कमियां हैं उनको दुरुस्त करवा लें।

मंगलवार को उरई विधानसभा के प्रेक्षक बी देव वर्मा, कालपी के वाई के सेमा, माधौगढ़ के डा. अजय शर्मा सुबह कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कौर, पुलिस अधीक्षक डा. राकेश ¨सह के साथ मतगणना स्थल नवीन गल्ला मंडी पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रेक्षकों ने जिला प्रशासन के बनाए गए मतगणना प्लान व पो¨लग पार्टियों के रवानगी स्थल का भी जायजा लिया। प्रेक्षकों में गल्ला मंडी पर अब तक की गई हर व्यवस्था का अवलोकन करने के बाद कहा कि जो भी कमियां समझ में आ रही हैं उनको समय से दूर करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ¨सह, सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार वर्मा, जिला आबकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार सोनकर, अधिशाषी अभियंता वेतवा नहर द्वितीय राकेश कुमार वर्मा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।






Leave a comment