उरई। गठबंधन में एकजुटता दिखाने के लिए माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सपा नेताओं की टोली बुधवार को कांगे्रस प्रत्याशी विनोद चतुर्वेदी का प्रचार करने के लिए पहुंच गई।
पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी की अगुवाई में पहुंची इस टोली में प्रलुव्य निरंजन, हिमांशु ठाकुर, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख उमा जखौली, दिनेश यादव, समर सिंह यादव आदि ने माधौगढ़, रामपुरा, जगम्मनपुर, ऊमरी व गोहन में डोर टू डोर संपर्क के साथ सभाएं भी की जिसमें उन्होंने गठबंधन के जनहितकारी एजेंडे को बखाना और सीएम अखिलेश यादव को विकास पुरुष बताकर कांग्रेस प्रत्याशी के जीतने से उनके हाथ मजबूत होने की बात कही। सपा नेताओं ने कहा कि अखिलेश के दुबारा मुख्यमंत्री बनने पर प्रदेश के साथ-साथ पिछड़े माधौगढ़ क्षेत्र का भी कायाकल्प हो जायेगा।






Leave a comment