उरई। कैदियों के साथ अनहोनी घटनाओं के लिए लगातार बदनाम हो रही उरई जेल के साथ गुरुवार को इसमें एक और कड़ी जुड़ गई। जेल से एक बंदी को संगीन हालत में जिला अस्पताल लाया गया। इसी बीच किसी तरह यह भनक मीडिया कर्मियों को लग गई। उनके अस्पताल पहुंचते ही जेल प्रशासन के कर्मचारी बंदी को अपने साथ लेकर भाग निकले जिससे दाल में कुछ बड़ा काला होने का अंदाजा और गहरा गया है।
पिछले पांच वर्षों में उरई जेल में बंदियों की संदिग्ध मौत सहित कई सनसनीखेज कांड हो चुके हैं। इसे लेकर उरई जेल राज्य प्रशासन में उच्च स्तर तक निगेहबानी मे है लेकिन फिर भी जेल में घटनाओं का होना बंद नही हो पा रहा है। आज जेल में बंद औरैया निवासी निर्मल सोनी (35वर्ष) नाम के एक कैदी को शाम को जिला अस्पताल लाया गया था। यह जानकारी मिलने के बाद मीडिया कर्मी माजरा समझने के लिए अस्पताल पहुंचे तो उन्हें फेस करने की बजाय जेल स्टाॅफ बंदी सहित भाग खड़ा हुआ। बताया जाता है कि निर्मल सोनी ने विषाक्त पदार्थ खा लिया था जिससे उसकी हालत खराब हो गई थी। उसने यह कदम किन स्थितियों में उठाया इसकी जानकारी नही हो सकी। उधर जेलर और अन्य अधिकारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने कोई घटना न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।






Leave a comment