उरई। ग्राम आटा के पास टेंपो में बैठी महिला के बैग से किसी ने जेवर पार कर दिए। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये तहरीर दे दी है।
ग्राम आटा निवासी तेज कुमारी पत्नी रामनरेश पांचाल अपने भाई की शादी में शामिल होकर गुरुवार को वापस गांव लौट रही थी। उरई से आटा तक जाने के लिए वह एक टेंपो पर सवार हो गई। इसी दौरान किसी ने बड़ी ही सफाई से उसका बैग काट कर करीब दो लाख रुपये कीमत के जेवर पार कर दिए। टेंपो से उतरने के बाद उसका ध्यान कटे हुए बैग की तरफ गया तो उसके होश उड़ गए। किसने जेवर उड़ाए अभी यह पता नहीं चला है। महिला ने तेज कुमारी ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है।






Leave a comment