उरई।सिरसाकलार पुलिस ने अभैदेपुर मोड पर चोरी की बुलेरों लेकर भाग रहे तीन लोगों को डायल 100 के फोर्स के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया ।पकड़े गए लोगों मे मान सिंह निवासी मदारीपुर ,मनोज पुत्र बाबूलाल निवासी बांदा और मनोज पुत्र सुखनंदन निवासी मदारीपुर शामिल हें । यूपी 90एम3905 नंबर की यह बुलेरों तीनों ने आज ही उरई से चोरी की थी ,जसकी सूचना पर सिरसाकलार पुलिस को अलर्ट किया गया नतीजतन गाड़ी बरामद हो गई ।कोतवाल शिव मोहन प्रसाद के मुताबिक आरोपियों को फौरन जाईल भेजा जा रहा है ।






Leave a comment