0 अभियान से चार पहिया वाहन चालकों में मचा रहा हड़कंप
उरई। विधानसभा चुनाव में आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए रविवार को पुलिस महकमे के आला अधिकारी सड़क पर उतर आए। उन्होंने अभियान चलाकर झंडा, बैनर लगी गाड़ियों की चेकिंग की और कागजात व परमीशन भी देखी। इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। अपर पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र शाक्य ने सदर सीओ अरुण कुमार व अन्य पुलिस जवानों के साथ स्टेट बैंक तिराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्हेांने राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर व झंडे लगी गाड़ियों की चेकिंग की। उन्होंने बैनर व झंडे लगाने की परमीशन भी देखी। इस दौरान वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी गई कि बिना परमीशन के वह अपनी गाड़ियों में राजनीतिक दलों के बैनर व झंडे न लगाएं। अगर बिना परमीशन झंडे लगाए पाए गए तो आचार संहिता के उल्लंघन के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।






Leave a comment