जालौन-उरई। बैंक का अधिकारी बनकर एटीएम बंद होने का झांसा दिया और कोड पूंछकर मजदूर के खाते से 15 हजार रूपए की खरीददारी कर डाली। पीड़ित मजदूर ने मामले की सूचना कोतवाली में दी। लेकिन कोतवाली पुलिस ने साइबर अपराध का मामला बताकर पल्ला झाड़ा।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गूढ़ा निवासी अतर सिंह कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि उसके मोबइल पर पिछले हफ्ते एक नंबर से फोन आया था। जिसमें फोन करने वाले ने अपने को बैंक का अधिकारी बताकर कहा कि उसका एटीएम बंद हो रहा है इसलिए उसे पुनः चालू कराने के लिए वह एटीएम में लिखे नंबरों को बताए। विश्वास में आकर उसने एटीएम कार्ड के नंबर फोन करने वाले को बता दिए। जिसके बाद उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके खाते में पड़े 15 हजार रूपयों से खरीददारी कर ली गई है। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने इसकी शिकायत उरई में करने की सलाह दे डाली।






Leave a comment