0 घने इलाके में हुए हादसे के बाद भी नहीं चेते जिम्मेदार
0 गाड़ी मालिक व गैस रिफलिंग करने वाले आरोपी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं
उरई। वाह रे प्रशासन! एक ओर वाहनों की चेकिंग के दौरान कागजातों में छोटी-छोटी कमियां निकालकर आम आदमी को परेशान किया जाता है तो वहीं पूरी तरह अवैध तरीके से वाहन चलाने वाले लोग इनकी नजर में ही नहीं आते या फिर यूं कहें कि सब सेटिंग-गेटिंग का खेल है। रविवार को कालपी के रामचबूतरा में गैस रिफलिंग के दौरान मारुति वैन में आग लगने की घटना के बाद जिम्मेदारों की कार्यशैली पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। मजे की बात तो यह है कि घने इलाके में हुए इस हादसे में भले ही स्थानीय लोगों में घंटों हड़कंप मचा रहा हो पर इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही जारी है। यही वजह है कि हादसे के बाद गाड़ी मालिक मौके से फरार हो गया। गैस रिफलिंग करने वाले आरोपी का भी कोई पता नहीं चला। इसके बाद भी एआरटीओ विभाग के अधिकारी व पुलिस मौन है। बताया जा रहा है कि कालपी कस्बे में अवैध तरीके से गैस रिफलिंग करने का कारोबार कई वर्षों से चल रहा है। बीते पांच वर्षों में इस कारोबार ने तेजी से पांव पसारे हैं। कस्बे में सैकड़ों चारपहिया वाहन ऐसे हैं जो सीएनजी पास नहीं है लेकिन फिर भी उनमें सीएनजी टैंक लगे हुए हैं और अवैध तरीके से गैस रिफलिंग करके धड़ल्ले से चल रहे हैं। वहीं गैस रिफलिंग का कारोबार करने वालों की संख्या भी अच्छी खासी है। जगह-जगह गैस रिफलिंग की दुकानें खुल गई हैं पर पुलिस और एआरटीओ विभाग के जिम्मेदार अधिकारियेां को अब तक इस खेल की जानकारी नहीं है या फिर यूं कहें कि सब कुछ जानकर भी अनजान हैं। रविवार को रामचबूतरा में हुए हादसे के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों की नींद नहीं टूटी। हादसे के बाद गाड़ी का मालिक मौके से फरार हो गया। गैस रिफलिंग करने वाले आरोपी के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब सवाल यह उठ रहा कि आखिर इस अवैध करोबार करने वालों और इसमें लिप्त लोगों को इतना संरक्षण क्यों दिया जा रहा है? अगर रविवार को हुए हादसे में कोई जनहानि हो जाती तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता? बहरहाल जिम्मेदार अधिकारियों की इस लापरवाह कार्यशैली को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। चर्चा यह भी है कि अधिकारियों की शह पर ही यह कारोबार संचालित हो रहा है। अब देखना यह है कि इस हादसे के बाद जिम्मेदार अधिकारी नींद से जागते है या यह कारोबार ऐसे ही चलता रहेगा और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ होता रहेगा? वहीं इस बारे में कालपी कोतवाल ईश्वर दास का कहना है कि उन्हें हादसे को लेकर गाड़ी मालिक की या अन्य कोई जानकारी नहीं है। इसकी जानकारी फायर बिग्रेड के पास है।






Leave a comment