swapnilउरई । चुनाव आयोग द्वारा निवर्तमान एस पी डाक्टर राकेश सिंह को हटा कर जनपद में भेजे गए स्वप्निल ममजेन ने रविवार को यहाँ पहुँच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया है ।

स्वप्निल 2011 बैच के आइ पी एस हैं । उन्होने आते ही मातहत अफसरों के साथ बैठक कर उनका दम खम टटोला । चुनाव आयोग की जिले में विशेष निगहबानी के चलते वे निष्पक्ष चुनाव के लिहाज से संदिग्ध  इंचार्जों के बाबत टोह लेते रहे ।उधर थाना , कोतवाली प्रभारियों में नए बॉस के मूड को लेकर धुकर पुकर मची है ।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts