उरई : नगर कोतवाली क्षेत्र के वेयर हाउस के पास मंगलवार दोपहर बेर तोड़ते समय सरिया हाईटेंशन लाइन में छू जाने से एक श्रमिक करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। जब तक लोग उसे इलाज के लिए लेकर जाते श्रमिक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वेयर हाउस में काम करने वाला श्रमिक निर्धन यादव निवासी ग्राम धहलार जिला मदनेपुर बिहार मंगलवार दोपहर सरिया से बेर पेड़ से तोड़ने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच सरिया ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन के तार में छू गई। जिससे सरिया में जबरदस्त करंट प्रवाहित होने लगा। करंट की चपेट में आकर श्रमिक बुरी तरह से झुलस गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते श्रमिक गंभीर रूप से झुलस कर जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी।स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक छानबीन के बाद शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि मृतक के परिवार वालों को सूचना दी गई है। परिजनों के आने व तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
–






Leave a comment