उरई ।बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रहे किसान का झोला टप्पेबाजों ने पार कर दिया। झोले में किसान के 24 हजार रुपये रखे थे। मामले को लेकर पीड़ित किसान ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है।
सिरसा दो गढ़ी गांव निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को बताया कि उसने मंगलवार दोपहर मधौगढ़ में स्टेट बैंक जा कर अपने खाते से 24 हजार रुपये निकाले थे। रुपये झोले में डालकर वह गांव वापस लौट रहा था। इसी दौरान बाजार से गुजरते हुए वह एक हैंडपंप पर पानी पीने लगे। तभी किसी ने उनका झोला पार कर दिया। जब उसका ध्यान गायब झोले पर गया तब तक बहुत देर चुकी थी। एक झटके में रकम चली जाने से वे बदहवास हो गया। पीड़ित ने बताया कि पहले भी इस तरह की यहां पर घटनाएं हो चुकी हैं, परंतु पुलिस आरोपियों का पता लगाना तो दूर की बात रिपोर्ट तक दर्ज नहीं करती। इससे टप्पेबाजों के हौसले और बढ़ गए हैं। कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।






Leave a comment