उरई। प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि जिस दिन उन्होने बहुजन समाज पार्टी छोड़ी थी हाथी उसी दिन बेहोश हो कर गिर गया था । उन्होने कहा कि यहाँ तीसरे चरण के मतदान में लोग इस तरह वोट करने की कमर कस रहे हैं जिससे बेहोश पड़ा बसपा का हाथी हमेशा- हमेशा के लिए दम तोड़ जाये ।

गुरुवार को कदौरा में कालपी क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह जादौन के समर्थन में हेलिकॉप्टर से चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कांशीराम के प्रति उनकी आस्था दिखावा है । जबसे वे बसपा की मुखिया बनी हैं कांशीराम के विचारों की हत्या करने में लगी हैं ।
प्रदेश की सरकार को उन्होने गुंडों , माफिया की सरकार बताया । समाजवादी पार्टी के कांग्रेस से गठबंधन को लेकर उन्होने कहा कि अखिलेश ने घोटालों के सरगना से हाथ मिलाया है ताकि प्रदेश को नर्क बनाने के साथ –साथ बर्बाद किया जा सके । उन्होने कहा कि सपा सरकार में अराजकता का आलम कितना भयावह रहा इसका अंदाजा पुलिस कर्मियों की हत्या के आँकड़े से लगाया जा सकता है। अखिलेश सरकार में प्रदेश में 1100 पुलिस कर्मी मौत के घाट उतारे गए । जिस सरकार में पुलिस ही सुरक्षित न रही हो तो लोगों का क्या हाल रहा होगा । सभा में स्वामी प्रसाद मौर्य सपा के फायर ब्रांड मुस्लिम नेता आज़म खान पर भी खूब बरसे । उन्होने आज़म खान को बद्तमीज़ ,बड़बोला और बदजुबान नेता बताया ।
उन्होने कहा कि प्रदेश में 100 फीसदी भाजपा की सरकार बनने जा रही है । सरकार बनने के बाद 4 महीनों के अंदर प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधारने और नौजवानों को नौकरी देने के लिए पुलिस की डेढ़ लाख भर्तियाँ की जाएँगी । 5 वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश में 5 लाख नौजवानों को नौकरियां दी जाएँगी । किसानों का काजा माफ होगा और आगे उन्हे बिना व्याज लिए नया कर्जा दिया जायेगा ।






Leave a comment