उरई |दोस्त के साथ शादी समारोह में जाते समय रामपुरा क्षेत्र में संदिग्ध हालात में नहर में गिरे युवक ने बुधवार को इलाज के दौरान लखनऊ में दम तोड़ दिया। वह 5 फरवरी को कोंच में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए जाते समय हादसे का शिकार हो गया था।
रामपुरा के मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी राज कुमार (28) उर्फ बंटी पाठक अपने दोस्त अनूप के साथ 5 फरवरी को कोंच में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला था। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। उसके दोस्त ने घर वालों को बताया था कि वह नहर में गिर गया है। परंतु वह नहर में भी नहीं मिला तो घर वाले घबरा गए।इस बीच युवक के गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती होने की जानकारी मिली। जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए लखनऊ लेकर गए थे। जहां दस दिन ¨जदगी व मौत के बीच संघर्ष करने के बाद बुधवार को उसने दम तोड़ दिया। राजकुमार की मौत के बाद घर वालों का बुरा हाल है। वे अपने बेटे की मौत के लिए उसके दोस्त को जिम्मेदार मान रहे हैं। थानाध्यक्ष ब्रजनेश यादव का कहना है कि जांच की जाएगी कि किन परिस्थितियों में वह नहर में गिरा था। घटना के पीछे कोई साजिश है तो उसका पर्दाफाश किया जाएगा।






Leave a comment