0 ग्राम छानी में उतरा केन्द्रीय मंत्री उमा भारती का उडन खटोला लेकिन मीडिया से रहीं दूर
कोंच-उरई। चुनाव का मौसम हो और मंत्री का भले ही निजी दौरा इलाके में लगा हो लेकिन स्वाभाविक रूप से मीडिया उसमें खबर तलाशने से नहीं चूकती है। ऐसा ही गुरुवार को हुआ भी, केन्द्रीय जल संसाधन और गंगा विकास मंत्री उमा भारती के उडन खटोले के कोंच तहसील के ग्राम छानी में उतरने की खबर वायरल हुई तो गांव में दर्जनों मीडिया पनर्सन डेरा डाले मिले। जैसे ही उमा भारती अपने गंतव्य स्थल धनुषधारी मंदिर पहुंचीं तो उन्होंने अधिकारियों के सामने सबसे पहले मीडिया के लोगों को बुलाया और दो टूक कह डाला कि वह कुछ भी नहीं बोलेंगीं क्योंकि यह उनका बिल्कुल निजी दौरा है और वह अपने भाई से मिलने आईं हैं। मीडिया के लोग उनके इस रुख से काफी मायूस नजर आये लेकिन मंत्री ने आचार संहिता उल्लंघन का एक भी सूत्र वहां नहीं छोड़ा। उन्होंने एक भजन भी गाया जिसमें उन्होंने प्रभु से नैया पार लगाने की गुहार लगाई।
केन्द्र सरकार की वरिष्ठ मंत्री उमा भारती का गुरुवार को ग्राम छानी में दौरा लगा था। चूंकि यह उनका बिल्कुल निजी दौरा था सो किसी तरह का हो हल्ला भी नहीं था लेकिन प्रशासन तंत्र का पूरा अमला सुबह दस बजे से वहां डेरा डाले पड़ा रहा। निर्वाचन आयोग से जुड़े अधिकारी भी वहां की एक एक गतिविधि को बहुत ही बारीकी से वॉच कर रहे थे। एसडीएम मोईन उल इस्लाम, सीओ नवीन कुमार नायक, तहसीलदार भूपाल सिंह, कोतवाल देवेन्द्र द्विवेदी के अलावा एट एसओ मनोज सिंह, कैलिया एसओ वीरेन्द्र सिंह आदि वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं में लगे थे। निर्धारित समय से लगभग पौने दो घंटे बिलंब से उनका हैलीकॉप्टर गांव में उतरा और वे सीधे महंत उधासीदास की समाधि पर पहुंचीं जहां सबसे पहले उन्होंने मीडिया के लोगों को बुला कर दो टूक कह दिया कि यह उनका निजी कार्यक्रम है और वह अपने गुरुभाई कनक भवन अयोध्या के महंत जो छानी के धनुषधारी मंदिर की भी देखरेख करते हैं, से मिलने आई हूं। उन्होंने वहां पहुंचे दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं से भी दूरी बना कर रखी, हालांकि बाद में पहुंचे माधौगढ विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मूलचंद्र निरंजन ने मंत्री की चरण वंदना की। मंत्री ने समाधि पर दीप प्रज्वलित किया और परिक्रमा की। इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश तिवारी, सांसद प्रतिनिधि अनुरुद्ध मिश्रा, अमित उपाध्याय, नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, डीके सोनी, रामशंकर छानी, संतोष चतुर्वेदी, प्रोफेसर वीरेन्द्र सिंह, डॉ. दिनेश उदैनिया आदि मौजूद रहे।
चुनाव के वक्त ही क्यों भजन करने छानी आती हैं उमा ?
केन्द्रीय मंत्री उमा भारती का चुनाव के वक्त छानी गांव का निजी दौरा करना कोई पहली बार नहीं है, वह लगभग हर चुनाव में यहां आकर भजन कीर्तन करती हैं। पिछले 2012 के विधानसभा चुनाव में भी उमा भारती ने इस गांव के इसी मंदिर में आकर भजन गाये थे। उनके भजन का आशय भी यही था कि पहले भी नैया पार लगाते रहे हो, इस बार भी लगा देना। अब इस नैया के निहितार्थ यदि तलाशे जायें तो चुनाव के मौसम में किसकी नैया पार लगाने की गुहार धनुष धारी महाराज से की जा रही थी। कुछ भी हो, बड़ी नेता होने के नाते उन्होंने अपनी सफाई आने के तुरंत बाद ही मीडिया को बुला कर अधिकारियों के सामने दे दी थी कि यह उनका निजी दौरा है। उन्होंने अधिकारियों को भी इंगित करते हुये कहा कि इसमें आचार संहिता का किसी भी प्रकार का उल्लंघन नहीं है।






Leave a comment