कोंच-उरई। गुरुवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे यूपी 100 डायल की 1597 गाड़ी ने सूचना पर ग्राम दिरावटी निवासी मान सिंह अहिरवार पुत्र रामलाल के घर में छापा मारकर एसआई बच्चा बाबू, सिपाही अनवर अली ने 12 देशी क्वार्टर सहित मानसिंह अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है मानसिंह कई महीनों से गांव में अबैध शराब बेच रहा था।






Leave a comment