0 मामला पंद्रह गांवों के ग्रामीणों द्वारा मतदान के बहिष्कार के ऐलान का
0 बोले एसडीएम, मतदान बहिष्कार किसी समस्या का हल नहीं
कोंच-उरई। सड़क खुर्दबुर्द होने के चलते परेशानी झेल रहे पंद्रह गांवों की लगभग तीस हजार आबादी ने अबकी दफा मतदान के बहिष्कार का ऐलान कर अधिकारियों के माथे पर जो चिंता की लकीरें खींच दी थीं वे अब शायद मिट जायेंगीं। अधिकारियों ने गुरुवार को ग्राम शिवनी बुजुर्ग के सरकारी स्कूल में इन गांवों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें वोट डालने का महत्व समझाया और किसी प्रकार वोटिंग में हिस्सा लेने के लिये मना लिया है। एसडीएम ने कहा भी कि जो समस्यायें हैं उनमें यदि कुछ उनके स्तर की होंगी तो उनका समाधान वह स्वयं करा देंगे और जिला लेबिल की समस्याओं के बाबत अपनी रिपोर्ट बना कर आला अधिकारियों को भेज कर उनके समाधान का प्रयास करूंगा।
सड़क नहीं तो वोट नहीं के नारों, बैनरों के साथ मतदान के बहिष्कार पर अड़े शिवनी बुजुर्ग समेत अन्य पंद्रह ग्रामों के ग्रामीणों को सुनने व समझाने के लिए आज एसडीएम मोईन उल इस्लाम, सीओ नवीन कुमार नायक व तहसीलदार भूपाल सिंह ग्राम शिवनी बुजुर्ग पहुंचे। जूनियर हाईस्कूल, शिवनी बुजुर्ग के परिसर में ग्राम प्रधान शिवराज सिंह के नेतृत्व में एकत्रित ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके यथोचित निस्तारण के प्रति अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त करते हुए समझाया कि मतदान का बहिष्कार किसी समस्या का समाधान न होकर केवल अपने संवैधानिक अधिकार से विरत होने की खेदजनक स्थिति है, जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। व्यवस्था के किसी भी कार्यकारी अंग से उनकी असहमति या नाराजगी हो सकती है, किन्तु ऐसे किसी व्यक्तिगत या सार्वजनिक मुद्दे को मतदान के साथ जोडना उचित नहीं है और मतदान का वहिष्कार तो इसका विकल्प कतई नहीं हो सकता। ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया कि स्थानीय प्रशासन उनकी वास्तविक समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और जर्जर सड़क मार्ग, विद्युत लाइन एवं कुछ अन्य छोटी-बड़ी समस्याओं के निराकरण का प्रयास तहसील स्तर से करते हुए उनकी महत्वपूर्ण समस्याओं के विषय में जिला स्तरीय अधिकारियों को लिखा जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वार्ता में ग्रामीणों का सहयोगात्मक रूख रहा और इस बात पर वे प्रायः सहमत नजर आए कि वे अपने पसंद के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान अवश्य करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व पर मतदान के अपने संवैधानिक अधिकार व कर्तव्य से विमुख नहीं होंगे।






Leave a comment