जालौन-उरई। रोड नही तो वोट नही के लिए ग्राम मड़ोरी के ग्रामीणो ने मतदान मे बहिष्कार करने का ऐलान किया तो वही उपजिलाधिकारी ने मौके पर जाकर ग्रामीणो को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम मड़ोरी के ग्राम प्रधान चंद्रभान सिह वीरेन्द्र सिंह कुलदीप सिह, राम नरेश, शिवकुमार, सुनील कुमार सहित सैकडों ग्रामीणो ने उपजिलाधिकारी शीतला प्रसाद यादव को सूचना देते हुए बताया कि 23 फरवरी को ग्राम पंचायत मड़ोरी मे मतदान का बहिष्कार करेगे इस गांव का रोड़ की दयनीय हालत है इस पर गहरे गडढे उबड़-खाबड रास्ते से पैदल चलना भी मुश्किल है जब इस गांव का कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो उसे अस्पताल तक पहुचाने मे कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है कई चुनाव निकल गये कई नेता आये और वादा करके चले गये लेकिन आज तक इस गांव की सडक दुर्दशा नही सुधरी जबकि इसी ग्राम पंचायत से लगा रिहपटा गांव मे आजादी के बाद से बिजली नही है जिसको लेकर पूरे ग्रामीणो मे रोष है और इस बार चुनाव मे भागीदारी न निभाकर वह अपना रोष प्रकट कर रहे है।






Leave a comment