जालौन-उरई। विधानसभा चुनाव अब चरम सीमा पर हैै। सारे दलों ने अपनी-अपनी ताकत झोंक कर एक-एक वोट के लिये जनता के पास जाकर हाथ जोड़ कर तथा पैर छूकर आशीर्वाद लेने मे लगे हुये है। तो वही अभी तक जनता द्धारा चुप्पी साध रखी है। जिससे सारे दलो के प्रत्याशी और उनके समर्थको मे बेचैनी बढ़ने लगी है। विधानसभा चुनाव को अब केवल कुछ ही दिन बचे हुये है। सारे दलो के प्रत्याशी और उनके समर्थक दिन-रात एक कर एक-एक वोट के लिये जनता के पास जा रहे है। तथा उन्हे अपने पक्ष मे मतदान करने के लिए मनाने मे लगे हुए है। इतना ही नही तमाम प्रकार के वादे भी कर रहे है। लेकिन स्थानीय जनता द्वारा अभी तक अपना समर्थन उजागर न किये जाने से प्रत्याशी सहित उनके समर्थको बैचेनी बढने लगी है।मतदाताओ की माने तो उनके के अनुसार अभी सारे दलों के प्रत्याशी पैर छूकर हाथ जोड़ कर मत को अपने पक्ष में करने की जुगाड़ मे लगे हुए है। लेकिन यही प्रत्याशी चुनाव तिथि निकल जाने के बाद नजर नही आते। इतना ही नही ये माननीय हो जाते है और जनता से मिलने के लिये उन्हे समय नही है। यही लोकतंत्र का महापर्व है जो अच्छे से अच्छे नेता को जनता के बीच खड़ा करा देता है और जनता उससे 5 साल का हिसाब मांग सकती है। अब सिर्फ मतदान के लिये महज 4 और 5 दिन ही बचे है और सारे दल के प्रत्याशी दिन रात एक करके जनता के बीच डेरा जमाये हुए है मतदाताओं की रातों की नींद हराम कर रहे है।






Leave a comment