जगम्मनपुर/जालौन : बैंक एकाउंट व एटीएम नंबर पूछ कर खाते से रुपया निकाल ठगी करने वाली श्रंखला में आज एक औरकड़ी जुड़ गई । रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम जाजेपुरा निवासी सौरभ सिंह पुत्र गोविन्द सिंह जोधावत का स्टेट बैंक माधौगढ में एकाउंट है । 14 फरवरी को दोपहर मोबाइल नंबर 8677886086 से फोन आया कि मैं स्टेट बैंक से बोल रहा हूँ। आपके एकाउंट व एटीएम का सत्यापन होना है अतः अपना एकाउंट नंबर व एटीएम कोड नंबर बताएँ। ग्रामीण सौरभ ने फोन कर्ता को चाही गई जानकारी दे दी । इसके बाद सौरभ सिंह के एकाउंट से 55 हजार रुपया निकाल लिए गए । खाते से रुपया निकाले जाने की जानकारी मिलने पर हडबडाते सौरभ सिंह स्टेट बैंक पहुँचे और शाखा प्रबंधक को जानकारी दी व अपना एटीएम बंद कराया । इस मामले की जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं दी गई है ।






Leave a comment