उरई : कालपी के मोहल्ला आलमपुर निवासी शिक्षक के घर चोरी का मामला पुलिस के लिये चुनौती बन गया है। घटना के संबंध में पुलिस ने कई लोगों को संदेह के दायरे में लेते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
कालपी के मोहल्ला आलमपुर निवासी ओमप्रकाश श्रीवास्तव के घर का ताला चटका कर लाखों रुपये के जेवर व नकदी पार कर ले गये थे। ओमप्रकाश अपनी बेटी की शादी पार्टी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ लखनऊ गए थे। इसी दौरान घर सूना पाकर मुख्य गेट के ताले तोड़ कर चोर घर में घुस गए। चोरों ने घर में रखी 1 लाख रुपए की नगदी समेत 5 लाख रुपए के जेवरात चोरी कर लिए। चोरी की यह घटना पुलिस के लिये चुनौती बन गई है। स्थानीय पुलिस के अलावा फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है। पुलिस को संदेह है कि चोरी में किसी जानने वाले का ही हाथ हो सकता है, जिसे इस बात की अच्छी तरह से जानकारी थी कि घर में कितना सामान मिल सकता है, इस वजह से पुलिस पेशेवर चोरों के अलावा अन्य लोगों को भी संदेह के दायरे में लेते हुए जांच कर रही है। हालांकि फिलहाल कोई सार्थक सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। संदेह के आधार पर पुलिस ने पूछताछ के लिये गुरुवार को एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था। अन्य संदिग्धों की सूची बनाकर उनसे पूछताछ करने की तैयारी पुलिस कर रही है। चोरी की इस वारदात को लेकर व्यापारियों व शिक्षकों में पुलिस के प्रति रोष है। प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह का कहना है कि घटना के संबंध में तहकीकात चल रही है। जल्द मामले का अनावरण करने की कोशिश की जाएगी।






Leave a comment