17orai05उरई। माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र में महान दल अलग ही जलवा गांठ रहा है। इस पार्टी के समर्थकों का जोश-खरोश देखने लायक है जो यह दावा करने से नही चूंक रहे कि उनमें माधौगढ़ क्षेत्र से अप्रत्याशित परिणाम देने की पूरी क्षमता है।
महान दल के उक्त क्षेत्र में प्रत्याशी रविंद्र सिंह मुन्ना ने शुक्रवार को व्यापक भ्रमण किया जिसमें उनके समर्थकों के बुलंद हौसले देखने को मिले। इस सिलसिले में अजीतापुर में आयोजित जनसभा के दौरान मुन्ना ने कहा कि लोगों की सेवा में तत्पर रहने के अपने रिकार्ड के बारे में उन्हें शायद किसी को बताने की जरूरत नही है। उन्होंने कहा कि लोग उनकी सेवा को ध्यान में रखेंगे तो परिणाम उनके पक्ष में आयेगा। उन्होंने कहा कि उनका चुनाव होने पर लोगों को महसूस होगा कि जन प्रतिनिधि की उनके प्रति सेवा का मतलब क्या होता है।
अजीतापुर के अलावा मुन्ना ने बावली, भोजापुर, रसूलपुर और ईंटों में भी जनसंपर्क किया। हर गांव में लोगों ने 1991 के डीजल संकट के समय उनके द्वारा की गई किसानों की मदद को याद किया और यह माना कि उन जैसे लोग चुनाव में जीतें तभी लोकतंत्र सार्थक हो सकता है। उधर मुन्ना के समर्थन में कोंच में निकाले गये टैंपों जुलूस ने भी अलग रंग दिखाया। महान दल के बुंदेलखंड प्रभारी कृष्ण नारायण पूरे अभियान में मुन्ना के साथ रहे।

Leave a comment

Recent posts