
कोंच-उरई । तीतरा खलीलपुर में बीती रात एक दारूखोर ने शराब के नशे में धुत होकर एक घर में जमकर उत्पात मचाया। पहले तो उसने किबाड़ों में लातें मारी फिर जमकर गरियाया। इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसमें एफआईआर के बाद तसपिया भी हो गया था लेकिन उक्त दारूखोर अभी भी दबंगई से बाज नहीं आ रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तीतरा खलीलपुर में कुछ माह पहले रामसिंह उर्फ डरू पुत्र गोकल कुशवाहा और किसुनलाल जाटव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसमें डरू के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति उत्पीडऩ निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत हुई थी। बताते हैं कि डरू को अर्दब में लेने और उसका आर्थिक शोषण करने के लिये यह मुकदमा लिखाया गया था जो जांच में गलत पाया गया। सीओ के यहां तीन सप्ताह पहले इस मामले में तसपिया भी दाखिल कर दिया गया था। सारा मामला नक्की होने के बाद एक बार फिर किसुनलाल अनुसूचित विरादरी की धौंस में डरू का शोषण करने पर न सिर्फ आमादा है बल्कि बीती रात उसके घर दारू पीकर गया और किबाड़ों में लातें देकर उसकी पत्नी से अभद्रता भी की तथा जमकर गरियाया। डरू ने कोतवाली में शिकायत करते हुये उक्त दबंग के आतंक से सुरक्षा दिलाने की गुहार लगाई है।






Leave a comment