17orai03 17orai04उरई। पीएम नरेंद्र मोदी की पहली सभा चुनाव के बहाने जिले में होने जा रही है। जाहिर है कि इस सभा में जनसैलाब उमड़ेगा। भाजपा के समर्थक तो सभा में पहुंचेगे ही, विरोधी भी आमने-सामने मोदी को सुनने का मौका मिस नही करेगें। इसको देखते हुए सभा के लिए ग्राउंड का सिलेक्शन प्रशासन से लेकर भाजपा नेताओं तक के लिए कठिन चुनौती बना हुआ था। ऐसे में कोंच रोड स्थित मदरसा जामियां फारूखिया बशीरुल उलूम ने बड़प्पन दिखाया। दीन के काम को सियासत से ऊपर मानने वाले इस मदरसा के कर्ता-धर्ताओं ने मोदी की घनघोर मुस्लिम विरोधी छवि का ख्याल न करते हुए भाजपा नेताओं की गुजारिश पर मदरसे के ग्राउंड के इस्तेमाल की इजाजत उन्हें दे दी।
कोंच रोड पर किसी बड़े नेता की यह पहली सभा होगी। मदरसा के संचालक सिददीक अहमद ने कहा कि प्रशासन के अधिकारी उनसे मदरसा ग्राउंड की इजाजत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए मांगने आये थे। उन्होंने इसमें कोई आपत्ति करना मुनासिब नही समझा।
उधर मोदी के असर को पूरी तरह से कैश कराने के लिए अधिक से अधिक भीड़ जुटाने की रणनीति बनाई जा रही है। इसे लेकर मध्य प्रदेश के प्रभावशाली कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यूपी के प्रदेश महामंत्री स्वतंत्रदेव सिंह की मौजूदगी में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान चुनाव आयोग के प्रेक्षक और प्रशासन के खुफिया दस्ते की निगाहें बैठक में जमीं रहीं। उधर भाजपा का राजनैतिक शो भी धार्मिक रीति-रिवाजों से परे नही रहता। इसके मददेनजर सभा स्थल पर आज भूमि पूजन का कर्मकांड भी कराया गया जिसमें सांसद भानुप्रताप वर्मा और जिलाध्यक्ष उदयन पालीवाल मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts